Add To collaction

गरीब दोस्त

एक आदमी चोरी से किसी के घर में बैठकर, साबुन पर उसकी चाबियो का निशान बन रहा है और कोई दूसरा लड़का, उसे पर्दे  के पीछे से छुप कर देख रहा है,,, इस सीन में दोनों के चेहरे नहीं दिखाना है

सीन नंबर 2

रोहन ने अपना बैग रखा और अपने रूम में आकर देखा,,उसका दोस्त उसकी अलमारी खोलकर, उसमें कुछ ढूंढ रहा है,,,,रोहन ने उससे पूछा

रोहन -  जीवन,,,तू यहां क्या कर रहा है और तेरे पास अलमारी की चाबी कैसे आई"? आश्चर्य से पुछा

जीवन अचंभित हुआ और उसने कहा

जीवन - तेरे गांव की जमीन के पेपर ढूंढ रहा हूं,,,भाभी माँ ने कहा है"!

रोहन ने चीख़ते हुए,,,जीवन के हाथ से चाबी छिनी और लाक लगाकर कहा

रोहन - मुझे अब गांव की जमीन नहीं बेचना है और यार तू प्लीज,,,मेरी पर्सनल चीजों को हाथ मत लगाया कर,,,,इसमें मेरा सब कुछ है,,,अगर कल से कुछ हो गया तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा"! रोहन ने संदेह करते हुए कहा

जीवन - अरे,,,भाई मैं कोई चोर नहीं हूं,,,भाभी माँ ने उनके हाथ से चाबी दी थी

तभी रोहन की पत्नी ने आकर कहा

पत्नी - तुम्हारे बिजनेस पार्टनर,,,गगन आए हैं,,,मैंने उनको हाल में बिठा दिया है"!

रोहन - फटाफट दो कप चाय बना दो"!

पत्नी - ठीक है,,,मैं अभी लाती हूं

नेक्स्ट सीन

रोहन और जीवन हाल में आते हैं,,,जीवन,,,गगन को आश्चर्य से देखता है,,,जैसे वह उसे बहुत अच्छे से पहचानता हो,,,गगन ने रोहन से हाथ मिलाया

गगन - यह कौन है,,,तुम्हारे भाई हैं"?

रोहन - नहीं,, हमारे घर का नौकर है

अपने दोस्त के मुंह से ऐसा सुनकर,,,जीवन को थोड़ा दुख हुआ पर वह चुप रहा

गगन - एक ऐसी स्कीम लाया हूं,,,अगर तुमने,,, इस स्कीम में पैसे लगा दिए तो रातों-रात करोड़पति बन जाओगे

गगन ने स्कीम बताई

रोहन - अरे,,,वाह,,,यह तो सच में बहुत शानदार स्कीम है,,,मैं इसमें 60 लाख रुपए लगाना चाहता हूं,,,मेरे पास पैसे कैश रखे हुए है

गगन - ठीक है,,,तुम्हारा काम करा देंगे ओर तुम्हारी गांव की जमीन के पेपर दिखाओ,,,उनका भी तो सौदा करना है

रोहन - ठीक है,,,अभी लाता हूं

रोहन उठा और उसने फिर कटाक्ष करते हुए जीवन से कहा

रोहन - यहां क्यों बैठे हो,,,जाओ,,,कुछ घर का काम करो"!

जीवन - ठीक है,,,भैया,,,कह कर चला गया फिर उसने बाथरूम से साबुन उठाया और अपनी जेब में रखा

रोहन ने गगन को पेपर दिखाएं,,तभी पत्नी ने उन दोनों को चाय देकर पूछा

पत्नी - जीवन भैया,,,कहां गए"?

रोहन - बाहर गया है"!

पत्नी ने जीवन को बाहर आकर देखा,,,उसकी आंखों में आंसू है,,,

पत्नी - आप रो क्यों रहे हो, जीवन भैया"?

जीवन - अपने दोस्त की तरक्की देखकर, खुशी के आंसू आ गए  "!

पत्नी - आप उन्हें,कितना अपना समझते हो और एक वो है,,जो आपसे सीधे मुंह बात तक नहीं करते"!

तभी रोहन और गगन भी बाहर आए,,गगन ने रोहन से कहा

गगन - अरे यार,,,तुम्हारे नौकर से मेरी कार का शीशा  साफ करवा दो"!

पत्नी - जीवन भैया,,,हमारे नोकर नहीं है"!

रोहन - तो नौकर से कम भी नहीं है,,,जीवन साहब की गाड़ी का शीशा साफ कर दो"!

जीवन - साहब चाबी दे दो,,,अंदर बाहर दोनों तरफ से साफ कर देता हूं";

फिर वह चाबी लेकर,,शीशा साफ करने लगा,,यह देखकर उसकी पत्नी की आंखों में आंसू आए और वह निराश होकर चली गई,,, गगन के जाने के बाद

जीवन ने रोशन से कहा

जीवन - तेरा बिजनेसमैन पार्टनर,,,बहुत बड़ा धोखेबाज है,,यह तुझे बर्बाद कर देगा,,तू इसकी बात पर बात विश्वास मत कर"!

रोहन हसा और उसने कहा

रोहन - तू,,,मेरी तरक्की देखकर जलता है,,इसीलिए मुझे उल्टी-सुलती राय देता है पर मैं,,,तेरी राय मानने वाला नहीं हूं,,,तु,,,मुझसे ज्यादा पढ़ा लिखा है फिर भी मैं हर चीज में तुझसे आगे हूं,,,

जीवन नाराज होकर,, घर में चला जाता है

नेक्स्ट सीन

रोहन अपनी पत्नी पुकारते हुए रूम में आया

रोहन - सीमा,,,,सीमा

तभी उसने अपनी पत्नी के बाथरूम में जीवन को देखा, वह आग बबूला हो गया और उसने गुस्से में जीवन को चांटा मारा और कहां

रोहन - मेरी पत्नी के बाथरूम में जाने की तेरी हिम्मत कैसे हुई,,,मुझे लगता था,,,तेरी नजर मेरी दौलत पर है पर मुझे,,,आज पता चला,,,तेरी नजर मेरी दौलत पर ही नहीं, मेरी खूबसूरत पत्नी पर भी है, शर्म आती है तुझे,,,अपना दोस्त कहते हुए

जीवन - तु,,,दौलत के नशे में पागल हो गया है और आज तूने,,,मुझ पर हाथ उठाकर,,,अपने पागलपन की सारी हदें पार कर दी है,,,इस थप्पड़ की तुझे,,,ऐसी सजा दूंगा कि तू जिंदगी भर याद रखेगा"!

रोहन - चला जा यहां से और कभी अपनी शक्ल,,,मुझे मत दिखाना"!

जीवन - ठीक है,,,जा रहा हूं पर इस बारे में भाभी मां को कुछ मत बताना

रोहन - अगर बता दूंगा तो शर्म से मर जाएगी वो,,,तुझे अपना भाई जो समझती है

जीवन के जाते ही पत्नी आती है,

पत्नी - जीवन भैया कहां है"? पत्नी ने पूछा

रोहन - वो चला गया और तुम उस पर इतना विश्वास क्यों करती हो,,,कभी तिजोरी की चाबी दे देती हो,,,कभी टिफिन बनाकर दे देती हो

पत्नी - जीवन भैया,,,बहुत अच्छे इंसान है,,,आज उनकी बदौलत ही हम,,,इस मुकाम तक पहुंचे हैं,,,आज उनका बुरा समय चल रहा है तो हमें उनका साथ देना चाहिए

रोहन - कोई जरूरत नहीं है और आज के बाद वह इंसान मुझे,,,हमारे घर में दिखाई नहीं देना चाहिए"! रोहन ने स्पष्ट कहा

नेक्स्ट सीन

रात के 2:00 हैं,,,रोहन अपनी पत्नी के साथ सोया है,,,तभी कोई आकर, उसकी तिजोरी का ताला खोलकर सारे पैसे निकल जाता है,,,सुबह रोहन ने उठकर देखा है,,,खुली तिजोरी के सारे पैसे गायब है,, उसने अपनी पत्नी को उठाया और तिजोरी टटोली तो कुछ भी नहीं मिला,,,तब उसने कहा

रोहन - यह जीवन ने किया है, ,कल मैंने उसे तमाचा मारा था तो उसने मुझे बदला लेने की धमकी दी थी,,,मैं पुलिस को फोन लगाता हूं

पत्नी - मुझे नहीं लगता,,,जीवन भैया ऐसा कर सकते हैं,,,हमें पहले सीसीटीवी फुटेज देखना चाहिए,,,सब पता चल जाएगा

जब रोहन और उसकी पत्नी ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उन दोनों के होश उड़ा गए,,,रोहन ने आश्चर्य से कहा

रोहन - विश्वास नहीं हो रहा है

पत्नी - मुझे जीवन भैया ने बताया था कि यह बहुत बड़ा धोखेबाज है

रोहन - जीवन,,,ने मुझे भी बताया था पर मैंने,,,उसकी बात पर विश्वास नहीं किया

फिर रोहन ने अपने बिजनेस पार्टनर को फोन लगाया,,,उसका फोन स्विच ऑफ है

रोहन - क**** ने फोन बंद कर लिया है,, चलो पुलिस स्टेशन चलते हैं

दोनों घर के बाहर आए,,,उनके सामने हाथ में बैग लिए जीवन खड़ा है,,,

रोहन - तेरी बात बिल्कुल सही थी,,वह एक नंबर का धोखेबाज निकला,,,उसने मुझे बर्बाद कर दिया यार,,,अब मैं भिखारी बन गया हूं,,,भिखारी"!रोहन ने रोते हुए कहा

जीवन - मेरे होते हुए तुझे, कोई भिखारी नहीं बना सकता हैं,,,उसने तेरी तिजोरी साफ की ओर मैंने,,,उसकी तिजोरी साफ कर दी"! जीवन ने बैग फेंकते हुए कहा

रोहन ने बैग खोल कर देखा,,,उसमें उसके सारे पैसे रखे हैं

रोहन - यह पैसे तेरे पास कैसे आए"?

जीवन - कल जब तू,,,जमीन के कागजात लेने गया था,,तब अपनी तिजोरी की चाबी वही भूल गया था,,तब मैंने उस गगन को साबुन पर तेरी तिजोरी की चाबियो का निशान बनाते देखा,,,तो मैं समझ गया कि यह तेरे घर चोरी करने का प्लान बना रहा है,,,अगर यह सब कुछ मैं,,,तुझे उस वक्त बताता तो तू, मेरी बात पर यकीन नहीं करता और जब मैं उस से चाबी लेकर,,,उसकी कार का शीशा साफ कर रहा था,,,तब मैंने उसकी चाबी के निशान साबुन पर बना लिए थे और मैंने,,,,उस पर नजर रखी,,,जब रात को वह, तेरे घर चोरी करने आया,,,,तब मैं चुपके से उसकी कार में छुप कर बैठ गया और वह पैसे चुरा कर लाया तो मैंने,,,उससे पैसे चुरा लिये और वहां से भाग निकला और एक बात कहूं,,,कल मैं भाभी मां के बाथरूम में बल्ब लगा रहा था,,,इन्होंने ही मुझे बल्ब लगाने का कहा था, हर गरीब दोस्त चोर और चरित्रहीन नहीं होता है"!

रोहन की आंखों में आंसू आ गए,,,उसने हाथ जोड़कर कहा

रोहन - मुझे माफ कर दे यार,,,,मैंने तुझ पर शक किया,,,तेरा अपमान किया,,,तुझे चांटा मारा,,,फिर भी तूने मुझसे बदला नहीं लिया"!

जीवन - दोस्ती में बदला नहीं लिया जाता है,,,दोस्ती निभाई जाती है और मैंने,,,तुझे कहा था कि इस,,,तमाचे कि तुझे,,,ऐसी सजा दूंगा कि तू जीवन भर याद रखेगा,,,मैंने दोस्ती निभा कर,,,अपना बदला ले लिया"!

रोहन ने अपनी भीगी आंखों से जीवन को गले लगा कर,,,रोते हुए कहा

मुझे - माफ कर दे,,,, मैं दौलत के नशे में पागल हो गया था,,,मुझे माफ कर दे यार"!

पत्नी की आंखें भी आंसू से छलक उठी

   23
5 Comments

Mohammed urooj khan

21-Dec-2023 11:43 AM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Rupesh Kumar

19-Dec-2023 09:12 PM

V nice

Reply

Gunjan Kamal

19-Dec-2023 07:54 PM

👌👏

Reply